किया कैरंस एमपीवी को जल्द ही लॉन्च किया जाना है लेकिन उसके पहले कंपनी ने इसके माइलेज व एक्सिलरेशन के समय का खुलासा कर दिया है। कंपनी इसे तीन इंजन विकल्प में लाने वाली है और यह सबसे अधिक माइलेज डीजल मैन्युअल व सबसे कम टर्बो-पेट्रोल मैन्युअल में देने वाली है और इसी इंजन के साथ ही यह सबसे तेजी से 0 - 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है और सबसे अधिक समय डीजल मैन्युअल में लगता है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें.
यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/kia-carens-mileage-acceleration-time-details-revealed-020415.html